चुवाड़ी – अंशुमन शर्मा
राजकीय माध्यमिक पाठशाला जंगला में मंगलवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने एकजुट होकर धरती माँ की सुरक्षा और स्वच्छता का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए कई रोचक और ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ करवाई गईं।
बच्चों को पौधे लगाने, पानी और बिजली बचाने, पॉलीथिन का उपयोग न करने, पेपर बैग के इस्तेमाल, और डस्टबिन का सही प्रयोग करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया गया। बच्चों ने सीखा कि धरती हमारी माँ के समान है और हमें उसकी देखभाल उसी भाव से करनी चाहिए।
बच्चों ने स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से अपनी बातों को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। उनके स्लोगन थे: प्रदूषण को ना कहें पॉलीबैग को ना कहें,केवल पेपर बैग का उपयोग करें,पेड़ों को बचाएं, पेड़ों को न काटें,पानी बचाएं,बिजली बचाएं और पौधारोपण करें ।
इस अवसर पर पाठशाला प्रभारी संजय कुमार ने बच्चों व अभिभावकों को पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि “पृथ्वी हमारी माँ है और उसकी रक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें अपनी धरती माँ को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित रखना है। मेरी धरा, मेरी धरोहर सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक संकल्प है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा मिलती है, जिससे वे चीज़ों को गहराई से समझते हैं और जीवन में अमल करते हैं। उन्होंने सभी से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील भी की।
इस कार्यक्रम में पायल, तनवी, सक्षम,अनिकेत,अदित्य,आवंतिका, आरूषि, नितिन, पल्वी सहित कई बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षकों में टीजीटी आर्ट्स राकेश नवहर्ष व शारीरिक शिक्षा शिक्षक वीरेंद्र ठाकुर ने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।