इंदौरा – मोनू ठाकुर
नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए जिला कांगड़ा की विधानसभा इंदौरा में विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिरकत की। इस रैली में विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के हजारों छात्र-छात्राओं ने नशे के खिलाफ रैली निकाली, जिसे राज्यपाल ने हरी झंडी दिखाकर इंदौरा से भपू की ओर रवाना किया।
इस मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रैली मे पहुंचे छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले इन बच्चों को धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि ये बच्चे इस गर्मी में भी रैली निकाल कर नशे की गर्मी को दूर कर रहे हैं। इस मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि यह क्षेत्र हिमाचल-पंजाब के सीमा के साथ सटा हुआ है। जहां पर नशा माफिया ज्यादा हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड वीरों की भूमि है, लेकिन बाहर से आकर लोग वीरों की भूमि को खंडित करने का काम कर रहे थे। जहां सीने की चौड़ाई देखी जाती है, वहां चिट्टे की उंचाई देखी जा रही है। जिसके चलते हिमाचल के लोगों को अपने बच्चों को बचाने के लिए कार्य करना चाहिए और नशे को दूर करने के लिए हर संभव प्रयत्न करने चाहिए।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि इस समय उनके साथ सांसद राजीव भारद्वाज, स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन, पूर्व विधायक रीता धीमान भी है। अन्य सब नेताओं की जिम्मेदारी होगी कि अपनी पार्टी के प्रचार से पहले हिमाचल को नशे से बचाने का प्रचार करेंगे, तब जाकर हिमाचल का युवा और हिमाचल बच पाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं मीडिया का भी धन्यवाद करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से जब से मैंने यह अभियान चलाया है इसमें सबसे ज्यादा मुझे मीडिया का साथ मिला है। वहीं, इस मौके पर रैली में आए छात्र-छात्राओं ने कहा कि नशे के विरुद्ध इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए ताकि युवा भी नशे के दुष्प्रभाव को जान सके।