डाक विभाग में नौकरी पाने को शातिरों ने 100 में से 100 नंबर की बना दी फर्जी मार्कशीट, जानें मामला

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

डाक विभाग में नौकरी पाने के लिए शातिरों ने तीन पेपरों में 100 में से 100 नंबर की फर्जी मार्कशीट बना दी। शातिरों ने कुल 700 में से 680 व 690 नंबर की फर्जी मार्कशीट तैयार कर नौकरी हासिल कर ली। अंग्रेजी, गणित और विज्ञान तीन पेपरों में तो इनके 100 में से 100 नंबर हैं।

सीबीआई को शक हुआ कि दूसरे राज्यों से हिमाचल में डाक विभाग में नौकरी कर रहे इन लोगों के इतने नंबर नहीं हो सकते। दूसरे, डाक विभाग की ओर से भी शिकायत की गई। पहले सीबीआई मामले की तह तक गई। शातिरों ने जिस बोर्ड का फर्जी प्रमाण पत्र बनाया, वहां के प्रबंधन से भी बात की गई। पता चला कि बोर्ड से इन नंबर की मार्कशीट जारी नहीं हुई है। इसके बाद सीबीआई ने जांच को आगे बढ़ाया।

सीबीआई की जांच के डर से हिमाचल में पांच लोगों ने नौकरी छोड़ दी। शातिरों ने राजस्थान, हरियाणा, यूपी व बिहार के साथ ही कई अन्य राज्यों में अपना जाल बिछाया हुआ है। सीबीआई पूरे मामले की परतें खंगाल रही है। शिमला स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो शाखा ने बीते दिनों ही तीनों व्यक्तियों के खिलाफ डाक विभाग में नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज पेश करने को लेकर तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थीं।

सीबीआई को आशंका है कि इसके पीछे बड़ा गिरोह काम कर रहा है। फर्जी दस्तावेजों के आधार तक नौकरी हासिल करने वालों आरोपी व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शिमला जिला में भी इस तरह के 10 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। इनमें से कुछ मामले सीबीआई को सौंपे गए हैं, जबकि कुछ में स्थानीय पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

डाक विभाग द्वारा समय-समय पर अखिल भारतीय ऑनलाइन चयन प्रक्रिया के माध्यम से शाखा पोस्ट मास्टर, सहायक शाखा पोस्ट मास्टर और ग्रामीण डाक सेवकों के पद के लिए भर्तियां प्रकाशित की जाती हैं। इसके तहत मैट्रिक के अंकों की मैरिट की वरीयता सूची के अनुसार आवेदन करने वाले युवाओं को चयनित किया जाता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को शीघ्र करें ठीक : केवल सिंह पठानियां

विधायक के निर्देश पर एनएचएआई ने किया सड़क सुधार...

चुराह में डोडनी के समीप हादसों की जिम्मेदारी कौन लेगा?

चम्बा भूषण गुरुंग चुराह उपमंडल में डोडनी के समीप एक...

गोरखा समुदाय ने हर्षोल्लास से मनाया भाई दूज का त्यौहार

चम्बा - भूषण गुरुंग चंबा के भटियात क्षेत्र के बकलोह...