शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल हाईकोर्ट के वकीलों ने सोमवार को छोटा शिमला थाना का घेराव कर सचिवालय के बाहर चक्का जाम किया है। जिससे वकीलों शहर में लंबा जाम लग गया है। इससे पहले हाईकोर्ट में जनरल हाउस किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पुलिस द्वारा 12 अप्रैल को एक वकील के साथ किए गए दुर्व्यवहार और मारपीट के विरोध में थाने का घेराव किया जाएगा। इसके बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य बड़ी संख्या में छोटा शिमला थाना पहुंचे और चक्का जाम कर दिया।
मामला बीते सप्ताह 12 अप्रैल शिमला नवबहार चौक पर सामने आया था, जब पुलिस जवान रमन ठाकुर और एडवोकेट प्रणव शर्मा के बीच विवाद हो गया था। वायरल वीडियो में देखा गया कि पुलिसकर्मी ने एडवोकेट को कॉलर से पकड़कर थप्पड़ मारे। इसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। पुलिस ने इस विवाद में वकील के खिलाफ FIR दर्ज की, जिस पर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने आपत्ति जताई।
वकीलों का आरोप है कि पुलिस मामले में पक्षपात कर रही है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय वकील पर कार्रवाई की गई। जिनका काम न्याय दिलाना है उनके साथ ही अगर पुलिस गुंडागर्दी कर रही है तो आम आदमी के साथ कैसे पेश आएगी।
कांस्टेबल रमन ठाकुर द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक चालक ने जाम की स्थिति पैदा की और उनके साथ मारपीट की, जिससे उनकी वर्दी के बटन तक टूट गए। वहीं, एडवोकेट प्रणव शर्मा का कहना है कि कॉन्स्टेबल ने गाड़ी रोककर उनसे बदतमीजी की और मारपीट की।
इस विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस जवान की तरफ से धारा 132, 121(1) और 352 के तहत केस दर्ज किया है जबकि वकील ने धारा 126(2), 115(2) और 352 के तहत शिकायत दर्ज करवाया है।