सड़क हादसे में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी की गई जान, मृतक की पहचान जगदीश पुत्र चतरो निवासी गांव दुमाला, डाकघर सरोल, तहसील एवं जिला चम्बा के रूप में हुई।
चम्बा – भूषण गुरुंग
चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर एक सड़क हादसे में लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी की जान चली गई। मृतक की पहचान जगदीश पुत्र चतरो निवासी गांव दुमाला, डाकघर सरोल, तहसील एवं जिला चम्बा के रूप में हुई है। जगदीश विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत था और हादसे के समय ड्यूटी पर मौजूद था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश राजपुरा के समीप सड़क किनारे विभागीय कार्य कर रहा था। इसी दौरान चम्बा से पुखरी की ओर जा रहे एक बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही गिर पड़ा।
सड़क के दौरान वहां से गुजर रहे कई वाहन चालक व स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत मेडिकल कॉलेज चम्बा ले गए। हालांकि, अस्पताल में पहुंचने पर इलाज के दौरान जगदीश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के बोल
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही, बाइक चालक से पूछताछ की जा रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।