स्वावलंबन व स्वरोजगार की मिसाल ‘शी-हॉट’ की महिलाओं का ‘भगवती’ उत्पाद लॉन्च

--Advertisement--

स्वावलंबन व स्वरोजगार की मिसाल ‘शी-हॉट’ की महिलाओं का ‘भगवती’ उत्पाद लॉन्च।

सिरमौर – नरेश कुमार राधे 

डॉ. प्रियंका चंद्रा उपमंडल दंडाधिकारी के पद पर वर्तमान में पच्छाद में कार्यरत है। वह स्वयं एक महिला है तथा उनके मन में विचार आया कि किस तरह महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ किया जा सके और उन्हें स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाया जा सके।

डॉ. प्रियंका चंद्रा ने जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के बागपशोग में क्रियाशील शी-हॉट की 23 महिलाओं के समूह के साथ अपने विचार साझा किए तथा उन्हें जैविक उत्पाद को तैयार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस उत्पाद का नाम भगवती रखा गया है, जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों का चित्रण तथा श्लोक भी हैं।

उन्होंने बताया कि शी-हॉट की महिला समूह ने गाय का गोबर, लौहबान, जंगली फूल, कपूर तथा हवन सामग्री के मिश्रण से प्राकृतिक धूप तथा हवन कप तैयार किया, जो पूर्ण रूप से पर्यावरण अनुकूल है, जिससे वातावरण भी शुद्ध रहता है तथा इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर भागती है।

उन्होंने बताया कि मां दुर्गा की पोशाक भी घर में छोटे-छोटे बचे हुए कपड़ों से तैयार की गई है, जिसे बुरांस के फूल, चुकंदर तथा तुलसी की पत्तियों से रंग दिया गया है।

डॉ. प्रियंका चंद्रा ने बताया कि इस उत्पाद की सुन्दरता तथा चित्रकारी के लिए राजकीय महाविद्यालय सराहां में शिक्षा ग्रहण कर रही कुमारी जिन्या तथा पांवना स्कूल में कार्यरत कला अध्यापक सीमा की सहायता ली गई, जिससे यह भगवती उत्पाद का बॉक्स आकर्षक बना।

उन्होंने बताया कि यह कार्य इसी मार्च से आरंभ किया गया तथा चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन 30 मार्च, 2025 को जिला स्तरीय मां नगरकोटी मेला में इस उत्पाद को प्रदर्शनी में रखा गया, जिसका विक्रय शुभारंभ उपाध्यक्ष हि.प्र.विधानसभा विनय कुमार ने किया।

इसी प्रकार उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भी 31 मार्च, 2025 को मां नगरकोटी मेले के समापन अवसर पर यहां लगाई गई प्रदर्शनियों के अवलोकन के दौरान डॉ प्रियंका चंद्रा तथा शी-हॉट की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कदम महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ करने में मददगार साबित होगा।

डॉ. प्रियंका चंद्रा ने बताया कि इस उत्पाद को शी-हॉट की महिलाओं द्वारा जिला सिरमौर में आयोजित होने वाले मेलों में प्रदर्शनी तथा विक्रय के लिए रखा जाएगा तथा जिला के मंदिरों में भी इस उत्पाद को श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...