बसुकाडा में हुआ दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट, ढसोली की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला

--Advertisement--

ज्वाली – शिबू ठाकुर 

विधान सभा ज्वाली के अंतर्गत मैरा के गांव बुसकाड़ा के शहीद लखवीर सिंह हीरा चैरटीवल एंड ऐजुकेशन सोसायटी द्वारा तीसरा दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ।

जिसमें जाने माने समाजसेवी सुभाष धीमान जो कि आजकल लोगों के दिलों की धड़कन बन चुके हैं ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।

शहीद लखवीर सिंह हीरा चैरटीवल एंड ऐजुकेशन सोसायटी द्वारा मुख्यअतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सुभाष धीमान ने पहले मैच में शामिल हो रहे खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाकर परिचय साझा किया और खेल खेलने के लिए हरी झंडी दी।

बात दे कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने अपनी हाजरी दर्ज करवाई। प्रतियोगिता और हर टीम में एक से एक बढ़कर एक प्रतिभा देखने को इस प्रतियोगिता में पांच ओवर का मैच था।

पहला सेमीफाइनल फाइनल ढसोली इलैवन टीम व नियाल इलैवन टीम के बीच खेला गया। जिसमें नियाल इलैवन टीम ने 64 रन बनाकर आउट हो गई जवकि ढसोली इलैवन टीम ने 67 रन बनाए ढसोली इलैवन टीम ने तीन रनों से बढ़त बनाकर फाइनल मैं प्रवेश किया।

वही दूसरा सेमीफाइनल धमेटा इलैवन टीम व नरगाला इलैवन टीम के बीच हुआ। जिसमें नरगाला टीम 36 रन बनाकर आउट हो गई व धमेटा इलैवन टीम ने 6 विकेट से लेकर 42 रन बनाकर जीत दर्ज करके फाईनल में प्रवेश किया।

फाईनल मुकाबला ढसोली इलैवन टीम व धमेटा इलैवन टीम के बीच के बीच हुआ। धमेटा इलैवन टीम 38 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं ढसोली इलैवन टीम ने 4 विकेट लेकर जीत हासिल की।

मुख्यातिथि सुभाष धीमान ने विजेता टीम को 7100 रुपये व उप विजेता टीम को 5100 रुपये व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सोसायटी के संयोजक दिलावर सिंह हीरा वायु सेना से सेवानिवृत्त है और आजकल पंजाब में डिप्टी डायरेक्टर लेवल में मैनिसटरी में सेवा में दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि खेल को खेल कि भावना से खेलना चाहिए  और नशे से भी दूर रहना चाहिए क्योंकि आजकल के युवा नशे के दलदल मैं फंस रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले बर्ष इस प्रतियोगिता को और आगे बढ़ाया जायेगा।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर सुभाष धीमान डायरेक्टर गौरव इंडस्ट्रीज पुना (महाराष्ट्र ), राम सिंह, कुलदीप सिंह, जसवीर सिंह हीरा, राजेश हीरा, प्रवजीत सिंह, ध्रुव देव ठाकुर, शुभम हीरा लैफटिनैट कमांडर, विमला देवी, ललीता देवी, हरनाम सिंह, सरला देवी व संचित हीरा सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चम्बा के उरेई-सांबरा मार्ग पर दरकी पहाड़ी, नया बना पुल क्षतिग्रस्त

चम्बा - भूषण गुरुंग हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले...

HRTC: खाते में आ गए 10 करोड़, हिमाचल के इन कर्मचारियों को सरकार ने कर दिया खुश

शिमला - नितिश पठानियां सरकार ने अपने वादे के...

एबीवीपी के विरुद्ध शिमला पुलिस कर रही एकतरफा कार्यवाही : नैंसी अटल

पुलिस प्रशासन की एक तरफ कार्यवाही के विरुद्ध उपआयुक्त...