नगरोटा में कामकाजी महिलाओं को 834 लाख से बनेगा हाॅस्टल: बाली

--Advertisement--

नगरोटा – हिमखबर डेस्क 

पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा में कामकाजी महिलाओं के लिए 8 करोड़ 34 लाख रुपए की राशि से छात्रावास के निर्माण किया जाएगा इस के लिए अधिकारियों को आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

सोमवार को राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां में केंद्रीय छात्र परिषद समारोह सबरस में बतौर मुख्यातिथि पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि वर्तमान हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश को पूरे देश में अग्रणी बनाएगी, जिसका उदाहरण मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के वर्तमान में शिक्षा के लिए किए गए निर्णयों से मिलता है।

जिसमें डे बोर्डिंग स्कूलों को शुरू करके गुणात्मक शिक्षा प्रदेश के बच्चों को देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा हमारी सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए बनी है और हमारी सरकार द्वारा लिए गए सभी निर्णय प्रदेश की जनता के हित के लिए होंगे।

उन्होंने कहा कि रोजगारपरक शिक्षा के लिए वर्तमान सरकार कार्य कर रही है तथा सभी महाविद्यालयों में गुणवत्ता शिक्षा के लिए सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र को शिक्षा के हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।

आर.एस बाली ने अपने संबोधन में महाविद्यालय प्रशासन और बच्चों की इस सुंदर आयोजन के लिए प्रशंसा की और कहा आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री छात्र राजनीति से निकलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं।

उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि वे स्वयं भी छात्र राजनीति से निकलकर आज यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा में स्वयं इस कॉलेज का छात्र रहा हूँ। अपनी विद्यार्थी समय की कई यादें छात्रों के साथ उन्होंने सांझा की।

उन्होंने छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और कहा ऐसी गतिविधियों के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। इससे पहले प्रिंसिपल सुरेंद्र सोनी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर मुख्यातिथि ने विभिन्न प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। कॉलेज के अतिरिक्त भवन की छत निर्माण कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर उपाध्यक्ष एचआरटीसी अजय वर्मा, एसडीएम मुनीश शर्मा, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक बंसल, प्रताप रियाड़, अरुण कटोच , रोशन लाल खन्ना, सुनील कुमार, कुलदीप चंद, कुलदीप कुमार, अंजना कुमारी, डिंपी कटोच, अशोक शर्मा, प्रवक्ता और छात्र मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...