संसार चंद म्यूजियम में चोरी के मामले में मैनेजर गिरफ्तार, सीसीटीवी से मामला सुलझाने में मिली मदद

--Advertisement--

काँगड़ा – राजीव जस्वाल

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा किले से सटे महाराजा संसार चंद म्यूजियम में हुई चोरी की वारदात पुलिस ने सुलझा ली है। चोरी का आरोपी उस दिन ड्यूटी पर तैनात मैनेजर राजेश ही निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा के बोल

कांगड़ा के डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी राजेश को सबूतों से छेड़छाड़ करते देखा गया। साथ ही उसने म्यूजियम के भीतर रखे सामान को ऐसे रखा, ताकि पुलिस को पता न चल सके। छानबीन में पाया गया है कि कुछ फुटेज डिलीट की गई हैं। म्यूजियम में एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से ये सारी गतिविधियां शक के दायरे में आ गईं।

छानबीन में पता चला कि वारदात को अंजाम देने के लिए एग्जॉस्ट फैन को बाहर निकालकर धोखा देने का प्रयास किया, ताकि यह लगे कि चोर एग्जाॅस्ट फैन वाले रास्ते से अंदर गए हों, लेकिन वहां से भीतर जाना मुश्किल है। पुलिस ने मैनेजर राजेश सहित तीन लोगों को शनिवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसके बाद देर रात राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

गौर है कि 16 फरवरी को पूर्व सांसद चंद्रेश कुमारी के पुत्र ऐश्वर्य कटोच की देखरेख में चलाए जा रहे इस म्यूजियम में चोरी हुई थी। महाराजा संसार चंद से जुड़ी कई पौराणिक चीजें इस म्यूजियम से चुराई गई थीं। पुलिस का कहना है कि चोरी किया सामान जल्द बरामद किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...