आईआईटी मंडी आ रहे हैं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, क्या है स्पेशल?

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 फरवरी को हिमाचल प्रदेश की आईआईटी मंडी का दौरा करेंगे। वे आइआइटी मंडी के 16वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस मौके पर वे राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास में तकनीकी नवाचार के महत्व पर अपने विचार साझा करेंगे।

जानकारी के अनुसार, आईआईटी मंडी की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी और इसने 16 वर्षों में अनुसंधान, नवाचार और तकनीकी शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समारोह में राजनाथ सिंह के साथ देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।

इनमें सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल और रोवियल स्पेस फ्रांस के सीटीओ डॉ. अमित कुमार पांडे शामिल हैं। ये सभी मेहमान तकनीक, अनुसंधान और शिक्षा के बदलते परिदृश्य पर अपने विचार रखेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी मंडी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) कंवल जीत सिंह ढिल्लों करेंगे। समारोह की शुरुआत आईआईटी मंडी की उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष वीडियो के प्रदर्शन से होगी।

इसके अलावा, फाउंडेशन डे अवॉर्ड्स के तहत छात्रों, शिक्षकों, पूर्व छात्रों और कर्मचारियों को उनकी शैक्षणिक, अनुसंधान, खेल और व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों में यंग फैकल्टी फेलो अवार्ड, यंग अचीवर अवार्ड (फैकल्टी/अलुम्नाई), स्टूडेंट्स एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड, स्टूडेंट्स टेक अवार्ड सहित कई श्रेणियां शामिल हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...