मंडी – अजय सूर्या
27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए मंडी जिला प्रशासन ने दो कलाकारों को फाइनल कर दिया है। इसमें से पंजाबी सूफी गायक लखविंदर वडाली और कुलविंदर बिल्ला का नाम शामिल है।
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों कलाकारों के नाम तय हो चुके हैं। लखविंदर वड़ाली 27 फरवरी को महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुति देंगे। उस दिन इस संध्या में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि होंगे और यह पहली संध्या रात 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा तीसरी सांस्कृतिक संध्या यानी 1 मार्च को कुलविंदर बिल्ला बतौर मुख्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। लखविंदर वड़ाली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इससे संबंधित पोस्ट भी शेयर कर दी है। इसके अलावा जो चार अन्य सांस्कृतिक संध्याएं रहती हैं उनमे 2 संध्याए पूरी तरह से हिमाचली कलाकारों के लिए रहेंगी। इनमें सिर्फ हिमाचली कलाकार ही अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
दो संध्याओं पर कलाकार फाइनल करने का कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारी इसके लिए मुंबईया और पंजाबी कलाकारों के साथ संपर्क में हैं। शिवरात्रि महोत्सव में इस बार लोगों को 6 देशों के कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने का मौका भी मिलेगा।
मंडी जिला प्रशासन ने इस बार थाइलैंड, मलेशिया, इजिप्ट, कजाकिस्तान, श्रीलंका और फिजी जैसे देशों के सांस्कृतिक दलों को यहां अपनी प्रस्तुतियां देने के लिए आमंत्रित किया है। इन सभी की तरफ से निमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है। सभी 6 सांस्कृतिक संध्याओं में लोगों को 6 देशों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी