हिमखबर डेस्क
जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, अरविन्द शर्मा ने बताया कि सोमवार 17 फरवरी, 2025 को उनकी अगुवाई में विभागीय टीम द्वारा निरमण्ड में घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुकानों में हो रहे अवैध प्रयोग को रोकने हेतु औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान निरमण्ड बाजार में सभी होटलों, ढाबों व हलवाइयों की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इन ढाबों, हलवाईयों से विभागीय टीम द्वारा अवैध रूप से प्रयोग किया जा रहे 11 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए। इन सभी हलवाईयों, होटल व ढाबा मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिला नियन्त्रक ने बताया की स्थानीय व्यापार मण्डल से अपील की गई कि वे दुकानदारों द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डरों का दुकानों में अवैध प्रयोग रोकने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। जिला नियन्त्रक द्वारा निरमण्ड स्थित गैस एजेन्सी को जिला दण्डाधिकारी कुल्लू द्वारा घरेलू गैस वितरण सम्बन्धी एल०पी०जी० (आपूर्ति और वितरण का विनियमन) आदेश, 2000 के अन्तर्गत दिनांक 26 मई 2022 को जारी अधिसूचना के प्रावधानों के अनुसार ही वितरण के निर्देश दिए।
उन्होंने निरीक्षक निरमण्ड को घरेलू गैस के अवैध प्रयोग पर अंकुश लगाने हेतु समय-समय पर चैंकिग करते रहने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य रहे, उपायुक्त कुल्लू को निरमण्ड में घरेलू गैस सिलेण्डरों के अवैध प्रयोग बारे शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसका कड़ा संज्ञान लेते हुए उपायुक्त द्वारा विभाग को इस बारे कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
ये रहे उपस्थित
निरीक्षण टीम में नवीन कुमार, एफ०एस०ओ० कुल्लू व धर्मपाल, निरीक्षक निरमण्ड भी सम्मिलित थे।