ज्वाली – शिवू ठाकुर
विधानसभा ज्वाली के अंतर्गत फारियां पंचायत के होनहार दीपक कुमार ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में चल रही 38वी नेशनल अस्मिता खेलो इंडिया तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम देशभर में रोशन किया है। दीपक कुमार जैक-13 में बतौर लांस नायक कार्यरत हैं तथा आर्मी की तरफ से खेलते हैं।
दीपक कुमार इंडियन आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीच्यूट पुणे में प्रैक्टिस करते हैं। दीपक कुमार की इस उपलब्धि से परिजनों में भी खुशी की लहर है। दीपक कुमार का जन्म 30अगस्त 1993 को पंचायत फारियां निवासी पवन शर्मा व शारदा देवी के घर हुआ।
दीपक कुमार वर्ष 2013 में जैक-13 में भर्ती हो गए। पिता का देहांत हो जाने उपरांत बड़े भाई बालकृष्ण ने पालन-पोषण किया। दीपक कुमार ने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड हासिल करना ध्येय है जिसके लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपनी माता शारदा देवी, भाई बालकृष्ण, कोच व कड़ी मेहनत को दिया है।
सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी अपने सोशल अकाउंट पर दीपक कुमार को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है जिससे परिवार काफी गदगद है। उन्होंने कोच को भी बधाई दी है तथा भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है।