छोटी काशी शिवरात्रि प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

55
--Advertisement--

क्षेत्रीय ईलैवन बनाम फ्रैंड्स ईलैवन के बीच खेला गया फाईनल मैच, क्षेत्रीय ईलैवन ने अपने नाम की ट्राफी

----Advertisement----

मंडी – अजय सूर्या

मंडी में 27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर जारी छोटी काशी शिवरात्रि प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता का समापन उपायुक्त मण्डी अपूर्व देवगन द्वारा पड्डल मैदान में किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने का भी एक सशक्त माध्यम है। इस आयोजन से जिले के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। वहीं युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने, खेलों की ओर प्रेरित करने तथा नशा मुक्त मण्डी बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि नशे के दुष्प्रभाव से आज की युवा पीढ़ी को बचाने व जागरूक करने के लिए समाज के हरेक व्यक्ति का नैतिक दायित्व व कर्तव्य है। नशा मुक्त समाज निर्मित करने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। युवा शारीरिक व मानसिक तौर से स्वस्थ होंगे, तभी देश समृद्ध व मजबूत होगा। इस क्रिकेट प्रतियोगिता को 25 वर्षों के उपरांत मेले के प्रमुख आकर्षणों में शामिल किया गया है, जिससे मेले की भव्यता और अधिक बढ़ेगी।

उपायुक्त ने कहा कि मंडी जिला में लोगों को नशे की बुराइयों के प्रति जागरूक करने तथा युवा वर्ग को नशे की तरफ जाने से रोकने के उद्देश्य व खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक मण्डी के माध्यम से नशा मुक्त मण्डी थीम पर आधारित यह प्रतियोगिता करवाई गई।

उन्होंने इसके सफल आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक उनकी टीम व अन्य जुड़े हुए सभी लोगों को बधाई दी। साथ ही कहा कि आने वाले समय में इस प्रतियोगिता को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बनाते हुए आगे बढ़ेंगे। इस दौरान उपायुक्त ने खिलाडियों से स्वस्थ जीवन जीने व नशे से दूर रहकर खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

 

प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया तथा यह प्रतियोगिता 31 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी को फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त हुई। प्रतियोगिता का फाईनल मैच क्षेत्रीय ईलैवन बनाम फ्रैंड्स ईलैवन के बीच खेला गया। क्षेत्रीय ईलैवन टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी और 20 ओवर में 6 विकेट गवा कर 190 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्रैंड्स ईलैवन 20 ओवर में 8 विकेट गवा कर केवल 184 रन ही बना पायी और क्षेत्रीय ईलैवन ने 6 रन से मैच जीत कर प्रतियोगिता की ट्राफी अपने नाम की।

फाईनल मैच में फ्रैंड्स ईलैवन से विक्की मैन ऑफ दी मैच जबकि क्षेत्रीय ईलैवन से गंगा सिंह ने मैन ऑफ दी सीरीज का खिताब अपने नाम किया। वहीं क्षेत्रीय ईलैवन के अक्षित शर्मा को सर्वश्रेठ बल्लेबाज जबकि कुशाल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ चुना गया।

ये रहे उपस्थित

समापन समारोह में डीएसपी दिनेश कुमार, सन्तोष कपूर, अनिल सेन, शशी शर्मा, राजेन्द्र पाल राजा, अमरजीत शर्मा, डॉ अरविन्द बैहल मौजूद रहे।

--Advertisement--

2 COMMENTS

  1. I am really impressed along with your writing talents and also with the structure to your blog. Is that this a paid subject matter or did you modify it your self? Either way stay up the excellent quality writing, it is rare to look a nice blog like this one these days!

  2. I am extremely inspired with your writing abilities as neatly as
    with the format to your weblog. Is that this
    a paid topic or did you modify it yourself? Anyway keep up the excellent high quality writing,
    it’s rare to see a great blog like this one nowadays.
    Beacons AI!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here