खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत और एक गंभीर घायल
शिमला – नितिश पठानियां
राजधानी शिमला के पास आज सुबह तड़के सड़क दुर्घटना में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। शिमला से सटे सुन्नी-लुहरी सड़क पर खैरा प्रोजेक्ट के पास गुरुवार तड़के एक ट्रक खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है।
घायल आईजीएमसी रेफर
हादसे के स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी जलोग के प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस थाना सुन्नी से मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश और आरक्षी चमन लाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसपी शिमला संजीव गांधी के बोल
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि एक ट्रक (नंबर HP 11B-5363) रामपुर से सुन्नी की ओर आ रहा था। खैरा नामक जगह पर ट्रक ड्राइवर का ट्रक पर से नियंत्रण खो गया, जिससे ट्रक सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर प्रेमचंद (उम्र 52 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मंडी जिले के जोगिंदर नगर का रहने वाला था। वहीं, ट्रक ड्राइवर के साथ बैठा जयपाल (उम्र 27 साल) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति सोलन जिले के अर्की का निवासी है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि सड़क हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह सड़क पर अचानक संतुलन खोना माना जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।