शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दस दिवसीय विंटर कार्निवल का भव्य आगाज हो गया। यह कार्निवाल 2 जनवरी, 2025 को सम्पन होगा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सांस्कृतिक दलों को हरी झंडी दिखाकर कार्निवल का शुभारंभ किया और महिलाओं के साथ मॉल रोड पर महानाटी डालकर प्रदेश की संस्कृति का संदेश दिया।
हिमाचली संस्कृति का प्रदर्शन और मनोरंजन का संगम
विंटर कार्निवल में हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की झलक के साथ-साथ पंजाबी गायक सतिंदर सरताज और शबाब साबरी समेत 20 से अधिक नामी कलाकारों की प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण होंगी। कार्यक्रम में पुलिस, होमगार्ड, और सेना के बैंड भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश “अतिथि देवो भव” की परंपरा का पालन करते हुए पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि होटल और रेस्तरां 24 घंटे खुले रखें, ताकि कोई भी पर्यटक भूखा न रहे। साथ ही उन्होंने पुलिस को पर्यटकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कार्निवल के मुख्य आकर्षण :
संगीत और मनोरंजन : सतिंदर सरताज और शबाब साबरी जैसे कलाकारों की लाइव प्रस्तुतियां।
प्रतियोगिताएं : मिस कार्निवाल, वॉयस ऑफ शिमला, प्रिंस और प्रिंसेस जूनियर, स्ट्रांगेस्ट यूथ ऑफ शिमला।
सांस्कृतिक परेड : भाषा एवं संस्कृति विभाग की सांस्कृतिक परेड और माल रोड पर पहाड़ी वेशभूषा में भव्य परेड।
खास आयोजन : साइकिलिंग, क्राफ्ट मेला, लिट फेस्ट, और 100 से अधिक स्टॉल्स पर पहाड़ी व्यंजनों का आनंद मिलेगा साथ ही इस बार माल रोड पर पहाड़ी वेशभूषा में परेड भी निकालेंगे। भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड होगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि शिमला के साथ-साथ धर्मशाला और मनाली में भी पर्यटकों के लिए विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। दस दिनों तक चलने वाला यह विंटर कार्निवल हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के साथ-साथ पर्यटकों को भरपूर मनोरंजन का अवसर प्रदान करेगा।