शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश के सोलन के शमलेच में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से शिमला जा रही एक लग्जरी बस का अचानक पिछला टायर खुल गया, लेकिन गनीमत यह रही कि बस पलटी नहीं।
हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। अगर बस पलट जाती, तो 42 यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी। यह बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से रात 11:30 बजे शिमला के लिए रवाना हुई थी और इसे सुबह 7:30 बजे शिमला पहुंचना था। हादसे से बस में सफर कर रहे यात्री सहमे हुए है।
बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग की थी और यात्रा को लेकर उत्साहित थे। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। यात्रियों ने राहत की सांस ली कि बड़ा हादसा होने से बच गया।