कोविन्द्र चौहान नायब तहसीलदार ने की मुख्यतिथि के रुप मे शिरकत।
शाहपुर – अमित शर्मा
शाहपुर उपमण्डल के साथ लगती पंचायत डोल के राणा क्रिकेट क्लब द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी तलियाल ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें कोविन्द्र चौहान नायब तहसीलदार कोटला ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। तो वहीं वीरेंद्र कौशल व सुरिन्द्र कुमार ब्लॉक समिति सदस्य ने विशेष अतिथि मौजूद रहे।
राणा क्रिकेट क्लब द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के पहले दिन 12 के करीब क्रिकेट टीमें पहुंची। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यतिथि ने भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वालित कर व रिबन काट कर किया।
पहला मैच नगरोटा सुरियाँ व रानीताल की टीम के बीच शुरू हुआ यह मैच 15 ,15 ओवर के करवाए जा रहे हैं।वहीं नगरोटा सुरियाँ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों के लक्ष्य रखा। वहीं रानीताल की टीम ने अपनी पारी खेलते हुए 95 रनों पर ही सिमट गई और इस क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच नगरोटा सुरियाँ के नाम रहा।
वहीं क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा ने बताया कि क्लब व स्थानीय लोगों के सहयोग से हर वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता है। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 18000 रुपये तथा उपविजेता टीम को 10,000 रुपए इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि क्लब के द्वारा समय समय पर खेल कूद गतिविधियां व सामाजिक कार्य करवाए जाते है। साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं की ऊर्जा को खेलकूद लगाना मुख्य उद्देश्य है ताकि हमारे युवा भटककर नशे की ओर न जाएं।
वहीं मुख्य अतिथि ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल से आपसी बहुत भाईचारा बढ़ता है तथा खेलों से सबसे अधिक फायदा स्वास्थ्य का भी होता है हमेशा खेल को प्यार से ही खेलना चाहिए और खेल से एक व्यक्ति जितना है दूसरा हारता है लेकिन खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए उन्होंने सभी युवाओं को बहुत-बहुत बधाई दी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर देशराज राणा, वीरेंद्र राणा, जगदेव सिंह, सुरेंद्र राणा, नितेश, बलदेव राणा, महेंद्र सिंह, मिलाप सिंह, सतीश ,मेघराज शर्मा ,त्रिलोक सिंह,कमल राणा हरवंश राणा ,गौरव राणा,सौरभ,बंटी, मंगल सिंह इत्यादि सभी प्रमुख लोग उपस्थित थे।