चम्बा – भूषण गुरुंग
आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 को जन चेतना समिति चम्बा के सचिव और नैसकॉम फाऊंडेशन के मास्टर ट्रेनर जीत कुमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुनारा में जाकर बच्चों को जागरूक किया। समिति के सचिव जीत कुमार ने स्कूल के बच्चों को तकनीकि शिक्षा और वित्तीय साक्षरता कौशल विकास ब साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय के बारे में जागरूक किया।
जीत कुमार ने बदलते दौर में आधुनिक करण की जरूरत इसके फायदे व इसके होने वाले समस्याओं पर विस्तार पूर्वक बच्चों को जानकारी दी और बच्चों को बताया कि आधुनिकरण कैसे आज समय की जरूरत है, इसने कैसे दुनिया को बदल कर रख दिया है और इसे विज्ञान का बरदान बताते हुए बच्चों को भाग्यशाली कहा कि वह बचपन से इंटरनेट व टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर पिछड़े जिले होने के बावजूद भी दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकते हैं।
यह आधुनिक करण का दौर है इसका प्रयोग कर बहुत कुछ सकारात्मक कार्य किया जा रहा है और इसका भी दुरुपयोग कर कैसे समाज में दहशत चोरी ठगी और कानूनी कामों को अंजाम दिया जा रहा है। सचिव जीत कुमार ने खासतौर पर स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल के बारे मे सचेत किया।