डिजिटल अरेस्ट कर प्रधानाचार्य से 38,000 रुपये की ठगी।
चम्बा – भूषण गुरूंग
चंबा में एक और डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। अब शातिरों ने स्कूल प्रधानाचार्य से 38,000 रुपये ठग लिए हैं। यह मामला शुक्रवार को सामने आया। प्रधानाचार्य ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। साथ ही साइबर क्राइम के तहत मामला भी दर्ज हो गया है। पुलिस इस मामले में आगामी जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई। प्रधानाचार्य ने कॉल को उठा लिया और शातिरों ने कहा कि उन्हें अश्लील वीडियो में संलिप्त पाया गया है। इसके बाद उनसे पेन कार्ड और अन्य प्रमाण पत्रों की जानकारी ली गई।
इससे सहमे प्रधानाचार्य तमाम जानकारियां उन्हें देते रहे। इसके बाद शातिरों ने उन्हें एक लाख रुपये जमा करवाने के दबाव बनाया। उन्हाेंने कहा कि अगर वह पैसे नहीं देंगे तो उनकी अश्लील वीडियो वायरल कर दी जाएगी। साथ ही उनकी नौकरी भी चली जाएगी।
इसके बाद प्रधानाचार्य ने 38,000 रुपये उनके खाते में डाल दिए। ठगी का एहसास होने पर प्रधानाचार्य ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अभिषेक यादव, एसपी चंबा के बोल
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है। शातिर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर ऑनलाइन ठगी करें। सभी लोग सचेत रहे और किसी प्रकार की बैंक संबंधित जानकारी साझा न करें।
जिले में पिछले सात दिन में यह दूसरा डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। इससे पहले भी तेलका के रहने वाले एक किसान को डिजिटल अरेस्ट कर 61,000 रुपये शातिरों ने ठगे थे।