शिलाई/सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के बंबल पोस्ट ऑफिस के एक पोस्टमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। आरोप है कि यह पोस्टमैन पिछले पांच महीनों से डाक नहीं बांट रहा था। मामले ने तब तूल पकड़ा जब पोस्टमैन से डाक न बांटने का कारण पूछा गया और उसने कथित तौर पर ग्रामीणों को धमकी देने की कोशिश की, लेकिन जब वीडियो की पड़ताल शुरू की गई तो इसका एक दूसरा पहलु भी सामने आया।
पंचायत प्रधान और ग्रामीणों की माने तो उन्हें भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिर इस पोस्टमैन ने ऐसा क्यों किया? ईमानदारी से काम करने वाला पोस्टमैन अचानक ऐसे बर्ताव क्यों करने लगा। इस बारे में जब पोस्ट मैन प्रताप सिंह से बात की तो उसका एक और वीडियो सामने आया। जिसमें पोस्टमैन अपनी गलती स्वीकार करते और पूरे गांव से माफी मांगते हुए नजर आ रहा है।
पोस्टमैन ने माना कि काम के दबाव के कारण उसने ग्रामीणों से गलत तरीके से बात की लेकिन उसने यह भी साफ़ किया कि कोई भी डाक पिछले 5 महीने से पेंडिंग नहीं है। पोस्टमैन ने कहा, “मुझसे गलती हुई है, और इसके लिए मैं सभी से माफी मांगता हूं। भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।” ग्रामीणों ने भी इस माफी को सकारात्मक रूप से लिया और मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का संकेत दिया है। हालांकि, डाक विभाग ने पोस्टमैन का इस्तीफा मांगा है।