बैजनाथ – आशुतोष
बीड़ बिलिंग में मंगलवार को बैल्जियम के पैराग्लाइडर पायलट की पैराग्लाइडर क्रैश से मौत होने के बाद एक और रशियन पायलट कर मौत हो गई है। पायलट कर मौत की बजह प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक बताई जा रही है।
बता दें कि बीड़ में 3 दिन बाद होने वाले पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए कई विदेशी पायलट बीड़ विलिग पहुंचे है। यह सब पायलट रोजाना यहां अभ्यास कर रहें है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रशिया के अलैकसी (50) बीड़ में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में शामिल होने आया था। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ बीड़ में रूका था। सोमवार रात को वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया और सुबह उठा ही नही।
पुलिस को लोगों ने विदेशी को मौत की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।