फर्जी कृषक प्रमाण पत्र प्रकरण, पटवारी के बयान दर्ज, शिकायतकर्त्ता भी थाने तलब

--Advertisement--

मिलते-जुलते नाम का लाभ उठाया।

हिमखबर डेस्क 

फर्जी कृषक प्रमाण पत्र प्रकरण में पुलिस ने संबंधित पटवारी के बयान रिकॉर्ड किए हैं। वहीं उक्त व्यक्ति जिसके नाम का उपयोग करते हुए कृषक प्रमाण पत्र बनवाया गया को भी थाने में तलब कर पूछताछ की गई है।

गैर हिमाचली द्वारा फर्जी कृषक प्रमाण पत्र के आधार पर जमीन खरीदने के मामले में संबंधित पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा गया था वहीं फर्जी कृषक प्रमाण पत्र को रद्द कर भूमि की म्यूटेशन को रोक दिया गया था।

लैंड रिफॉर्म टेनेंसी एक्ट की धारा-118 के अंतर्गत किसी भी गैर हिमाचली को हिमाचल में जमीन खरीदने के लिए सरकार से अनुमति लेनी होती है। ऐसे में एक गैर हिमाचली दानिश ने हिमाचल के एक व्यक्ति के पुत्र के रूप में कृषक प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया।

यह कृषक प्रमाण पत्र संबंधित पटवारी द्वारा किन दस्तावेजों के आधार पर जारी किया गया इसको लेकर जांच आरंभ कर दी गई थी। वहीं इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई। जिसके आधार पर पुलिस ने आराेपी के विरुद्ध पहचान बदलकर फर्जीवाड़ा करने का मामला दर्ज किया है।

वहीं इस प्रकरण में लैंड रिफॉर्म टेनेंसी एक्ट की धारा-118 के अंतर्गत केस बनाकर उपायुक्त को भेजा गया है। 16 अप्रैल 2024 को नायब तहसीलदार भवारना द्वारा इस सेल डेट को पंजीकृत किया गया था।

परंतु अनवर जिसके बेटे को कृषक प्रमाण पत्र में दर्शाया है ने इस मामले की शिकायत की है। अनवर के अनुसार उसकी 2 बेटियां हैं तथा कोई बेटा नहीं है तथा उसके कृषक प्रमाण दुरुपयोग कर जमीन खरीदी गई है।

मिलते-जुलते नाम का लाभ उठाया 

पुलिस जांच में तथ्य सामने आया है कि शिकायतकर्त्ता तथा आरोपी के पिता का नाम मिलता-जुलता है। ऐसे में शिकायतकर्त्ता का नाम अनवर मोहम्मद है जबकि आरोपी दानिश के पिता का नाम मोहम्मद अनवर है।

सूत्र बताते हैं कि पटवारी ने मिलते-जुलते नाम के भ्रम में कृषक प्रमाण पत्र जारी करने की बात कही है। यद्यपि जानकार बताते हैं कि राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में पिता के नाम के साथ-साथ आमतौर पर दादा का नाम भी लिखा होता है। ऐसे में क्या मिलते-जुलते नाम की बात की सच्चाई पुलिस जांच में ही पुख्ता हो पाएगी।

थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर के बोल 

थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने संबंधित पटवारी इसके अधिकार क्षेत्र से यह कृषक प्रमाण पत्र जारी किया गया था, के बयान रिकॉर्ड किए हैं। जिसमें शिकायतकर्त्ता तथा आरोपी के पिता के नाम मिलते-जुलते से भ्रम की स्थिति पैदा होने की बात भी कही गई है।

वहीं शिकायतकर्त्ता अनवर मोहम्मद को भी थाने में बुलाकर पूछताछ की गई है। तहसील से सारा रिकॉर्ड तलब कर जांच की जा रही है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...