चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में चमके एसडी मॉडल स्कूल के छात्र
लंज – निजी संवाददाता
काँगड़ा उपमण्डल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवास में चल रही दो दिवसीय 32वी उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में एसडी मॉडल स्कूल लंज के दिव्याना व शौर्य ने साइंस क्विज की जूनियर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं स्कूल के प्रतिभागियों की उपलव्धि पर स्कूल के चेयरमैन शशि भूषण शर्मा,प्रिंसिपल अनुपम शर्मा,स्कूल के शिक्षक शुभम शर्मा,मीनाक्षी शर्मा ने बधाई व शुभकामनाएं दी है ।