पंजाब – भूपेंद्र सिंह राजू
पंजाब के अमृतसर के गांव कत्थूनंगल में बीते बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे एचडीएफसी बैंक में कर्मियों को बंधक बनाकर 24 लाख रुपये लूटने के मामले में शामिल लुटेरों की तलाश में पंजाब पुलिस हिमाचल आई है।
पंजाब पुलिस को आशंका है कि मामले में संलिप्त पांच लोग हिमाचल में छिपे हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। हिमाचल पुलिस भी पंजाब पुलिस को सहयोग कर रही है। बताया जा रहा है कि हिमाचल में इन आरोपियों की लोकेशन मिली है।
उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर को दो बाइकों पर सवार पांच लुटेरों ने कत्थूनंगल इलाके में एचडीएफसी बैंक में घुसकर स्टाफ को पिस्तौल के बल पर पहले बंधक बनाया और फिर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान बैंक से 24 लाख रुपये लूट लिए थे। वारदात के समय लुटेरों ने बैंक के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी कब्जे में ले ली और फिर फरार हो गए। ये आरोपी तरनतारन जिले के बताए जा रहे हैं।