सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद का मुख्यालय नाहन, जिसे लोग प्यार से “नगीना” कहते हैं, अब अपने सबसे खास सेल्फी प्वाइंट की बदहाली का गवाह बन रहा है। चौगान मैदान के किनारे स्थित इस प्वाइंट पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था “I Love My Sirmaur” जो नाहन वासियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र था। लेकिन दुर्भाग्य से, इन अक्षरों को किसी ने चोरी कर लिया, और तब से यह सेल्फी प्वाइंट बेजान और अधूरा पड़ा है।
बताते चले कि कुछ अक्षर नगर परिषद के गोदाम की शोभा बढ़ा रहे है। लंबे समय से स्थानीय निवासी, जो इस शहर से गहरा लगाव रखते हैं, उम्मीद कर रहे थे कि नगर परिषद जल्द ही इसकी मरम्मत कराएगी। परंतु महीनों बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।
इतना ही नहीं, अब तो सेल्फी प्वाइंट की रेलिंग का भी एक हिस्सा टूट चुका है, और उसकी भी मरम्मत नहीं की गई है।इस उदासीनता से शहरवासी बेहद निराश हैं। एक स्थानीय निवासी ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि “नाहन जैसे प्यारे शहर का यह हाल देखना दुखद है।
नगर परिषद की अनदेखी अब बर्दाश्त के बाहर है। उम्मीद है कि हमारी इस गुहार पर मुख्यमंत्री ध्यान देंगे और जल्द ही इसे दोबारा जीवंत किया जाएगा। नाहन वासियों की यह मांग है कि उनके शहर की पहचान बने इस सेल्फी प्वाइंट की मरम्मत जल्द से जल्द हो, ताकि नाहन का नाम एक बार फिर गर्व से चमक सके।