शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत रैत से कोहला सड़क के सुधारीकरण पर लगभग 6 करोड़ रुपये व्यय होंगें। यह जानकारी उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर के लोकप्रिय विधायक केवल पठानिया ने दी।
उन्होंने बताया कि इस सात किलोमीटर सड़क की अपग्रेडेशन के अंतर्गत पानी की उचित निकासी के लिए क्रॉस एवं साइड ड्रेन, पैराफिट सीमेंट कंक्रीट इत्यादि के निर्माण कार्य किया जाएगें। इसके अतिरिक्त धनराशि में इस सड़क की टायरिंग व पांच वर्षों तक सड़क का रख-रखाव एवं रिपेयर भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि उनका यह प्रयास है कि शाहपुर विधानसभा में आवागमन के लिए सड़क से अभी तक वंचित रहे सभी गाँव वासियों को अच्छी सड़क सुविधा मिले। विशेषकर दूर-दराज के गाँव के लिए जीप योग्य रास्ते का निर्माण उनकी प्राथमिकता रहेगी ताकि बीमारी की हालत में कम से कम वाहन की सुविधा घर द्वार तक मिल सके।