केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला, पुलिस ने हिरासत में लिया आरोपी

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट – हिमखबर डेस्क

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री बेगूसराय के बलिया प्रखंड में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान सफेद टोपी पहने एक शख्स वहां पहूंचा, पहले तो उस शख्स ने माइक लेकर कुछ अनाप-शनाप बातें कहीं, जिसका वहां मौजूद भाजपा नेताओं ने विरोध किया।

इसके बाद उस शख्स ने गिरिराज सिंह के पास जाकर मुक्का मारने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। हमला करने वाले शख्स की पहचान मो. सैफी के तौर पर हुई है जो एक वार्ड पार्षद है। पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

वहीं, इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वह ऐसी घटनाओं से डरने वाले नहीं है। गिरिराज सिंह ने कहा कि वक्फ बोर्ड जमीन हड़पो अभियान चला रहा है। जिस जमीन पर कब्जा करना चाहता है, कर लेता है। बेगूसराय सहित पूरे देश में इस तरह का चल रहा है।

देश में कभी भी दंगा हिंदुओं ने नहीं किया। मगर हिंदुओं के रामनवमी से लेकर सभी ऐसी धार्मिक यात्राओं पर हमले होते हैं। राहुल गांधी, तेजस्वी और अखिलेश यादव वोटों के सौदागर हैं और हमेशा ऐसे लोगों को बचाने के लिए आगे आ जाते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...