सिरमौर का जवान अरुणाचल प्रदेश में शहीद

--Advertisement--

ऑपरेशन अलर्ट के दौरान अपने कत्र्तव्यों का पालन करते हुए देश के लिए कुर्बान

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

सिरमौर जिला के आंजभौज क्षेत्र के शिवा गांव का बेटा आशीष कुमार अरुणाचल प्रदेश में शहीद हो गया है। गिरिपार क्षेत्र की शिवा पंचायत के भरली गांव के 25 वर्षीय वीर सपूत आशीष कुमार की शहादत की खबर से पूरे जिला सिरमौर में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद आशीष की पार्थिव देह गुरुवार को पहुंचने की उम्मीद है। मां संतरो देवी जो बेटे के सिर पर सेहरा बांधने के सपने देख रही थी उनका यह सपना टूट गया।

बताया जा रहा है कि आशीष ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन अलर्ट के दौरान अपने कत्र्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जान देश के लिए कुर्बान कर दी। शहीद का जुड़वां भाई रोहित एक निजी कंपनी में सेवारत है।

ग्रेनेडियर आशीष कुमार का जन्म 14 मार्च, 1999 को हुआ था और वह वर्तमान में 19 ग्रेनेडियर यूनिट में सेवारत थे। करीब छह साल पहले आशीष सेना में भर्ती हुआ था। शहीद आशीष के पिता स्व. श्याम सिंह का पहले ही निधन हो चुका है और अब परिवार में उनकी मां, बड़े भाई राहुल व जुड़वां भाई रोहित व बहन पूजा हैं। बहन पूजा वन विभाग में बतौर वनरक्षक है। शहीद आशीष की पार्थिव देह गुरुवार शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि पार्थिव शरीर को बुधवार शाम तक दिल्ली तक हवाई मार्ग से लाया जा सकता है, जिसके बाद गुरुवार सुबह सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव देह को पैतृक गांव के लिए रवाना किया जाएगा। उधर, सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 19 ग्रेनेडियर के कमांडिंग ऑफिसर से संपर्क में हैं, ताकि शहीद की पार्थिव देह जल्द से जल्द उनके पैतृक गांव लाया जा सके।

मेजर दीपक धवन ने बताया कि शहीद आशीष कुमार के ऑपरेशन अलर्ट को लेकर उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा को पूरी सूचना सांझा कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस को भी सूचित कर दिया है। मेजर दीपक धवन ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों का दल शहीद के गांव भरली पहुंच गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

हिमख़बर - व्यूरो रिपोर्ट  पुलिस थाना नेरवा के अंतर्गत बीती...