धोखाधड़ी से रहें सतर्क ऑनलाइन ठगी के बढ़ रहे क्राइम
मंडी – अजय सूर्या
सीसीआईडी के राष्ट्रीय आर ति आई एक्टिविस्ट सुरेंद्र कुमार ने आम जनता से ऑनलाइन ठगी सतर्क रहने की बात कही।
उन्होंने कहा कि आजकल ऑनलाइन साइवर ठग क्यूआर कोड घोटाले रेस्तरां, दुकानों या सार्वजनिक पार्किंग स्थलों में क्यूआर कोड एक जाल हो सकते हैं।
स्कैन करने से पहले देखें और दोबारा जाँच लें। कभी भी अपनी व्यक्तिगत या बैंक जानकारी उन ऑनलाइन सेवाओं को न दें जिन पर आपको पूरा भरोसा नहीं है।