शिमला – नितिश पठानियां
सुषमा वर्मा, हरलीन देओल और रेणुका सिंह ठाकुर के बाद तनुजा कंवर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने वाली हिमाचल की चौथी खिलाडी बन गई है। रविवार को तनुजा कंवर ने यूएई के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला।
एशिया कप के इस मैच में तनुजा ने शानदार प्रदर्शन किया और चार ओवर में 14 रन देकर एक अहम विकेट हासिल किया। उन्होंने यूएई की कप्तान एषा रोहित को स्टंप आउट करवाकर भारतीय टीम को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। तनुजा के इस प्रदर्शन ने भारतीय टीम प्रबंधन का भी विश्वास जीत लिया है और भविष्य में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
तनुजा कंवर का जन्म 28 जनवरी 1998 को हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में हुआ। छोटी उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू करने वाली तनुजा ने 2013 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की धर्मशाला स्थित अकादमी में प्रवेश लिया। इसके बाद उन्होंने अपने खेल को लगातार सुधारते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम रखा।
भारतीय टीम की ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल के बाएं हाथ में फ्रैक्चर होने की वजह से विमेंस एशिया कप 2024 से बाहर हो गईं। इसके बाद तनुजा कंवर को टीम में शामिल किया गया। एशिया कप में यूएई के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने उन्हें भारतीय टीम की कैप सौंपी।