पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल ट्रैक बना मजाक, कब चलीं-कब बंद हुई रेलगाडिय़ां पता नहीं

--Advertisement--

2022 के बाद नियमित नहीं हो पाई आवाजाही; रेल मार्ग बिलकुल सही, पर नहीं दौड़ रही गाडिय़ां, 12 विधानसभाओं की जनता परेशान

ज्वाली – अनिल छांगू

पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग लगातार अनदेखी का शिकार होता जा रहा है तथा अनदेखी के चलते इस रेलमार्ग पर वर्ष 2022 से रेलगाडिय़ों की आवाजाही नाममात्र ही रही है। इन दो वर्षों में कभी एक माह, तो कभी दो माह के लिए रेलगाडिय़ां चलीं। अभी रेलगाडिय़ों की समयसारिणी का लोगों को मालूम ही नहीं होता कि इससे पहले रेलगाडिय़ां बंद कर दी जाती हैं।

अकसर ऐसा होने से प्रदेश के जिला कांगड़ा की 12 विधानसभाओं नूरपुर, फतेहपुर, इंदौरा, ज्वाली, देहरा, शाहपुर, धर्मशाला, कांगड़ा, पालमपुर, सुलाह, बैजनाथ व जोगिंद्रनगर की जनता को आवागमन करने में परेशानी होती है। ज्यादातर पंचायतें व पर्यटक-धार्मिक स्थल इस रेलमार्ग किनारे ही स्थित हैं तथा रेलगाडिय़ां बंद होने से पर्यटक व श्रद्धालु भी कम ही आते हैं।

वर्ष 2022 में चक्की पुल के पिल्लर बरसात के कारण ध्वस्त हो गए थे, जिसके बाद से रेलगाडिय़ां बंद कर दी गईं थी। बाद में जनता की मांग पर नूरपुर रोड से बैजनाथ के लिए रेलगाडिय़ां चलाईं, परंतु कुछ दिनों बाद उनको भी बंद कर दिया।

अब करीब दो सप्ताह पहले ही दोबारा नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन से बैजनाथ के लिए दो रेलगाडिय़ां चलाई गईं, लेकिन गत सात जुलाई से रेलगाडिय़ों को फिर बंद कर दिया गया है। ट्रैक सही है, लेकिन रेलगाडिय़ां बंद हैं।

इस रेलमार्ग पर पठानकोट से जोगिंद्रनगर व जोगिंद्रनगर से पठानकोट को सात-सात रेलगाडिय़ां चलती हैं। रोजाना हजारों की संख्या में लोग व व्यापारी वर्ग पठानकोट जाते हैं और रेलगाडिय़ों से वापस आते हैं। प्रदेश के ज्यादातर व्यापारी पठानकोट से ही सामान लाते हैं।

रेलगाडिय़ां बंद होने से व्यापार ठप हो जाता है। इस मुद्दे पर रेल विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कोई जवाब नहीं देता है। हर अधिकारी यही कहता है कि मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल सकता हूं।

रेल मंत्रालय से करेंगे बात, संसद की बैठक में उठाएंगे मुद्दा

कांगड़ा-चंबा सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि वह इस बारे में रेल मंत्रालय में बात करेंगे। रेलगाडिय़ों को बहाल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संसद की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से रखा जाएगा। डीआरएम फिरोजपुर से भी इस मुद्दे पर बात की जाएगी।

नवभारत एकता दल की चेतावनी; आवाजाही बहाल नहीं हुई, तो करेंगे प्रदर्शन

नवभारत एकता दल के राष्ट्रीय संयोजक पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि रेल विभाग सहित रेल विभाग के बड़े अधिकारी जानबूझकर रेलगाडिय़ों को बंद करके जनता को तंग कर रहे हैं। सारा रेल ट्रैक ठीक है, तो फिर रेलगाडिय़ां बंद क्यों की गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह में रेलगाडिय़ों की आवाजाही बहाल न हुई, तो जनता को साथ लेकर धरना दिया जाएगा।

ट्रैक की रिपेयर नहीं; बरसात आई, तो रेलगाडिय़ां बंद

लोगों ने कहा कि यही एकमात्र रेलमार्ग है, जिस पर बरसात में रेलगाडिय़ों की आवाजाही बंद कर दी जाती है। समय रहते रेलमार्ग की रिपेयर की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता है और बरसात में इस रेलमार्ग पर रेलगाडिय़ों को बंद कर दिया जाता है।

चुनावों में बनता है सिर्फ मुद्दा; जीते, तो कोई ध्यान नहीं

लोकसभा चुनाव में यह रेलमार्ग मुद्दा बन जाता है, परंतु जीत जाने के बाद न तो सांसद आवाज उठाते हैं और न ही प्रदेश की सरकार इस तरफ ध्यान देती है। जब भी रेल बजट होता है, तो इस रेलमार्ग को ठेंगा मिलता है। लोगों की उम्मीदें हर बार धराशायी होती हैं। लोगों ने केंद्र-प्रदेश सरकार, रेल मंत्रालय व कांगड़ा-चंबा के सांसद डा. राजीव भारद्वाज से मांग की है कि रेलगाडिय़ों की आवाजाही को जल्द बहाल करवाया जाए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...