हिमाचली बोले: अपने ही गिराते है नशे मन पे बिजलिया, पंजाबियों की दहसत, हिमाचली बने टट्टू: मंडी में पंजाब के युवकों की गुंडागर्दी, कार सहित युवती को घसीटा, होमगार्ड जवान को रौंदने की कोशिश

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

मंडी – पठानकोट नेशनल हाईवे पर जोगिंदर नगर के ऐहजु में पंजाब के तीन शातिरों ने कार से कॉलेज स्टूडेंट्स से मोबाइल, पर्स और चेन छीनने का प्रयास किया। इस छीनाझपटी के दौरान शातिर युवती को कार के साथ कई फ़ीट तक घसीटते हुए ले गए।

वहीं, इन छात्रों ने जोगिंदर नगर बाजार में कार से होमगार्ड स्कूटी सवार एक महिला को भी कुचलना का प्रयास किया। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए नाकाबंदी के दौरान गुम्मा के पास इन शातिरों को दबोच लिया है। घायल युवती को उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 3:00 के करीब ऐहजू के पास कॉलेज स्टूडेंट्स 20 वर्षीय नेहा वर्मा निवासी गांव सूजा संद्राहल पंचायत मटरू पंचायत घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। छात्रा को अकेला पाकर बैजनाथ की तरफ से बिना नंबर वाली एक कार आई और युवती से छीना छपटी करने लगी।

युवती का बैग, गले में चेन पहने हुए होने के कारण वह इसे छीनने में सफल नहीं हो पाए, तो शातिरों ने कार चला दी और युवती को अपने साथ ही घसीटते हुए 20 मीटर तक ले गए और युवती सड़क पर गिर गई। जिस कारण वह चोटिल हो गई।

इसके बाद शातिर जोगिंद्रनगर की तरफ चले गए। जोगिंद्रनगर के साईं बाजार में बीच बचाव में आए होमगार्ड जवान पर और स्कूटी सवार महिला को भी तेज रफ्तार कार से कुचलने का प्रयास किया गया।

होमगार्ड जवान ने एक शातिर को दबोच ही लिया था कि शातिर ने मौके पर खड़ी पांच गाड़ियों को टक्कर मारी और फरारहो गया। इसी तरह अपरोच रोड के समीप भी एक गाड़ी को टक्कर मार दी।

घटना के बाद शातिर पुलिस को चकमा देने के लिए बिना नंबर वाली कार में नंबर भी लगा चुके थे, लेकिन पुलिस ने गुम्मा में नाकाबंदी कर कार समेत तीनों युवकों को दबोच लिया।

आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय अर्पित सिंह, 22 वर्षीय सनमप्रीत सिंह, 21 वर्षीय कुलविंदर सिंह निवासी गांव दूहेवाला डाकघर रोपाण तहसील गीधरवाला जिला मुख्तसर पंजाब के रूप में हुई हैं।

डीएसपी पधर दिनेश कुमार के बोल

डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...