द्रम्मण सिंहुता लाहडु मार्ग पर 3.58 ग्राम चिटे सहित कठुआ (जम्मू कश्मीर) निवासी नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
सिहुन्ता, 21 जून – अनिल संबियाल
पुलिस थाना चुवाड़ी के अंतर्गत पुलिस चौकी सिंहुता के मु० आ० दलीप सिह की अगुवाई में पुलिस दल द्वारा नशे के खिलाफ चलाएं अभियान के अंतर्गत रात करीब 10 बजे सिहुन्ता से पात्तका की और गस्त पर निकले थे। पात्तका से पिछे छुआला पुल के साथ रेन शटर पर बैठे संदिग्ध व्यक्ति से पुछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्ति घबरा गया।
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से कुल 3.58 ग्राम चिटा(हिरोइन) बरामद किया गया। पुलिस दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस चौंकी प्रभारी गुरुबख्श सिंह ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुर कर दी है।
तो वही नशा तस्कर की पहचान राहुल शर्मा पुत्र सुनील दत्त शर्मा निवासी बार्ड नम्बर 13 हटली मोड डाकघर और तहसील कठुआ जिला कठुआ (जम्मू कश्मीर) के रूप में हुई है।
इससे चार पांच दिन पहले भी सिहुन्ता चौंकी के मु० आ० दलीप सिंह ने नशा तस्करों पर नकेल कसी है तथा चिट्टा (हिरोइन) व शराब माफिया के खिलाफ कई मामले दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई है। इस सारे मामले की पुष्टि थाना प्रभारी चुवाड़ी रमन चौधरी द्वारा की गई है।