बहू से तंग आकर SP के द्वार पहुंची सास, मारपीट की रिकार्डेड CD भी सौंपी
हिमखबर डेस्क
पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले गसोता क्षेत्र की महिला ने अपनी बहु पर मारपीट करने तथा गाली गलौज करने के आरोप लगाए हैं। सास ने बहु द्वारा मारपीट किए जाने की रिकार्डेड सीडी भी एसपी को सौंपी है और गुहार लगाई गई है कि बुजुर्ग दंपत्ति को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए, क्योंकि इन्हें बहु से जान का खतरा भी बना हुआ है।
महिला ने बताया कि उसकी बहु के तालाक का मामला माननीय न्यायालय के विचाराधीन है। बहु रोजाना मारपीट तथा गाली-गलोच करती है। छह दिन पहले बहु ने उसके साथ मारपीट की, जो कि कैमरे में रिकार्ड हो गई है। महिला ने बताया कि कई बार पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया गया, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं हो पाई।