काँगड़ा – राजीव जस्वाल
पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत फ्लोर मिल के निकटवर्ती क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक प्रवासी मजदूर ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार उक्त मजदूर लैंटर के सरियों से लटका मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिय को सुचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान कौशल कुमार कैवती (36) पुत्र पनवडी कैवत निवासी स्कूल पारा कटारी तहसील व जिला जांजगीर चांपा, छतीसगढ़ के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी संजीव कुमार के बोल
थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मृतक लगभग पिछले साल 20-22 साल से कांगड़ा में रह रहा था मिस्त्री का का काम करता था। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला और न ही उसके पास सुसाइड नोट मिला है।
मामले में 174 सीआरपीसी के तहत आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है।