7वीं पास से लेकर पीजी वालों को बिना परीक्षा सीधे इंटरव्यू से नौकरी
हिमखबर डेस्क
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में जॉब का शानदार मौका है। यहां फैकल्टी, ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडर और वॉचमैन/माली के पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती में शामिल होने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल बैंक की वेबसाइट पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म कंप्लीट कर सकते हैं।
इन सभी पदों पर अभी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जिसकी आखिरी तारीख 31 मई, 2024 है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे अंतिम तिथि से पहले ही अपना आवेदन फॉर्म भर दें। सेंट्रल बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी पदों पर अलग-अलग शैक्षिक योग्यता तय की गई है।
फैकल्टी के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमएसडब्ल्यू के साथ पीजी/ ग्रामीण विकास में एमए/समाजशास्त्र/मनोविज्ञान में एमए/ बीएससी/बीए के साथ बीएड की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज भी होनी जरूरी है।
ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को बीए/बीकॉम/ बीएसडब्ल्यू की डिग्री के साथ कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना भी आवश्यक है। अटेंडर की पोस्ट के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। माली/चौकीदार के लिए 7वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं।
वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 22 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधे साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा।