नूरपुर – स्वर्ण राणा
जिला पुलिस नुरपूर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस जिला नूरपुर के क्षेत्राधिकार मे जिला पुलिस नूरपुर की टीमो द्वारा विभिन्न स्थानो पर अवैध खनन मे शामिल 15 वाहनो (04 जेसीबी, 01 पोकलेन, 04 टिप्पर, & 06 ट्रैक्टर) के चालान किये गये।
वहीं पुलिस ने अवैध खनन मे शामिल 09 आरोपियो से कुल 2,62,200 /- रुपये बतौर जुर्माना हासिल किया गया और 06 चालानो को आगामी कार्यवाही हेतु माननीय न्यायलय मे भेजा जा रहा है। इसके अलावा मुकाम चक्की खड़ड मे अवैध खनन मे शामिल 02 JCB, 01 टिप्पर व 01 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
इस सम्बन्ध मे थाना नूरपुर मे उपरोक्त अवैध खनन मे शामिल अनिल शर्मा पुत्र कृष्ण चन्द शर्मा, नरेश कुमार पुत्र जीत राम, रजत पुत्र बक्शीश व करण पुत्र खिन्नु राम के विरुद्ध अभियोग संख्या 125 / 24 दिनांक 19.05.24 जेर धारा 379,37 IPC & Sec. 21 Mines and Minerals Act के अधीन पंजीकृत किया गया है।
जिस पर उपरोक्त अभियोग मे नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है। भविष्य मे भी अवैध खनन के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।