कोटला – स्वयम
जिला पुलिस नूरपुर ने नशा माफिया पर अपनी पैनी नजर गड़ा रखी है तथा पुलिस की पैनी नजर में माफिया का बचना मुश्किल हो गया है। आचार संहिता में शराब सप्लाई का धंधा जोरो पर है।
नशा व शराब माफिया के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस चौकी कोटला के अधीन पुलिस टीम ने वाहनों की चेकिंग के दौरान कोटला में एक आल्टो कार नंबर एचपी 54 सी 3338 की चेकिंग की तो उसमें 15 पेटी देसी शराब वरामद की गई। आरोपी की पहचान अवनीश कुमार पुत्र देवराज निवासी सोलधा, तहसील ज्वाली के रूप में हुई है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि कोटला में वाहनों की चैकिंग के दौरान एक गाड़ी से 15 पेटी देसी शराब वरामद की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना ज्वाली में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उंन्होने कहा कि नशा माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा