कुल्लू – अजय सूर्या
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं व बारहवीं के परिणाम घोषित किये गए। जिसमे केंद्रीय विद्यालय सैंज के दसवीं व बारहवीं का परिणाम शत- प्रतिशत रहा।
प्राचार्या विनीता परशीरा ने जानकारी देते हुए बताया की सत्र 2023-24 में दसवीं में कुल 40 बच्चों ने व बारहवीं विज्ञान एवं वाणिज्य में कुल 17 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दीं। जिसमे सभी विद्यार्थी अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए। जुलाई माह में बाढ़ के कारण विद्यार्थियों के पढ़ाई में बाधा आयी थी। वाबजूद इसके विद्यार्थियों एवं अध्यापको के मेहनत से विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
दसवीं में सक्षम चौहान ने 94.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं अपर्णा ने 86.2 % अंको के साथ दूसरा व निकिता महंत 85.2 % प्रतिशत अंको के साथ तीसरे स्थान पर रही।
बारहवीं विज्ञान में संध्या ने 87% अंको के साथ प्रथम व समीक्षा ने 82.8 % के साथ दूसरा स्थान व याना गुलेरिया ने 82.6% अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य में मृणल 85.5% प्रतिशत अंको के साथ प्रथम रहीं व संचिता ने 85% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया तथा लसीका 79.8 % के साथ तीसरे स्थान पर रही।
प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत का परिणाम है। जिसके कारण आज समस्त विद्यालय गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता के पीछे शिक्षकों का अहम योगदान होता है।
शिक्षकों के प्रेरणादायक मार्गदर्शन और अथक परिश्रम से हमारे छात्रों ने एक बार फिर सफलता की शिखर पर चढ़ाई की है। शिक्षकों का योगदान हमेशा मूल्यवान रहेगा। समस्त विद्यालय की तरफ से शिक्षकों के सहयोग और समर्थन के लिए हार्दिक बधाई।
अभिभावकों के बिना शिक्षण कार्य अधूरा होता है। समस्त अभिवावकों को बेहतरीन परिणाम के लिए शुभकामनाएं। प्राचार्या विनीता परशीरा ने विद्यालय प्रबंधन समिति एन. एच. पी. सी. लिमिटेड का भी सदैव सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।