बकलोह – भूषण गुरुंग
बकलोह के सुप्रसिद्ध मन्दिर माता काली के मंदिर में कल रात को अष्टमी के दिन काली माता भंडारा मंडली चिलामा की औऱ से 26 वा विशाल जागरण और भंडारा का आयोजन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष योगेश गुरूंग के अध्यक्षता में किया गया।
ये हर साल अप्रैल माह के चैत्र के नवरात्रे मे किया जाता है। सबसे पहले केप्टन सागर गुरूंग जी के द्वारा इस को 1998 में पहली इस को शुरुआत की गई थी । जो आज भी उसी तरह से कमेटी के लोगो के सहयोग से किया है रहा है। कल रात भर माता के मंदिर में नड्डी नाल (भराड़ी) से आए हुए कृष्ण चंद एंड पार्टी के द्वारा महामाई का जागरण किया गया।
कृष्ण चंद ने महा माई के एक से एक भजन गाकर लोगो को पंडाल के अन्दर झूमने में मजबूर कर दिया। वही सुबह को ठीक 6 बजे माता के आरती के बाद सभी लोगो को प्रसाद बित्तरीत किया गया। उसके बाद कमेटी के लोगो के द्वारा मंदिर के सभी देवी देवताओं को जल विशेक के बाद नया वस्त्र धारण किया गया और मंदिर परिसर में ध्वजारोहण किया गया।
उसके बाद ठीक 8 बजे पंडित राज कुमार शर्मा के अगुबाई में हवन पूजन के बाद स्थानीय लोगो के द्वारा भजन कीर्तन किया गया और ठीक 12:30 बजे कंजक पूजन किया गया औऱ उसके बाद सभी लोगो के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता का आशिर्वाद लेकर भंडारे का आनन्द लिया।