किराए के कमरे में रहकर शातिर कर रहा था अवैध शराब का कारोबार, पुलिस ने 56 पेटी अवैध शराब के साथ दबोचा, बद्दी पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का बड़ा जखीरा
बद्दी – रजनीश ठाकुर
पुलिस थाना बद्दी की पुलिस टीम ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। आपको बता दें की पुलिस थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी में किराए पर रह रहे व्यक्ति के कमरे में छापा मारा, जिसमें 56 पेटी अवैध शराब वरामद की गई है।
थाना प्रभारी राकेश राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनप्रीत पुत्र गुरुचरण संडोली बद्दी के किराए के कमरे में अवैध शराब की तस्करी करता है। जिस पर पुलिस टीम ने दविश देते हुए तलाशी के दौरान 56 पेटी अवैध शराब वरामद की है। उंन्होने बताया कि हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।