बक्लोह – भूषण गुरुंग
जैसे जैसे पहाड़ों में तपिश बढ़ने लगी वैसे ही वन विभाग ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है। बकलोह रेंज के रेज ऑफिसर वरियाम सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल से फायर सीजन शुरू हो चुकी ही औऱ इस के सभी वन विभाग के कर्मचारियों की छुटिया फायर सीजन तक के लिये पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
वन अधिकारी वरियाम सिंह में बताया कि बकलोह क्षेत्र में जगल को आग जनिक घटना से बचाने के लिए चार ट्रैक कैमरा लगायें जा चुके है। जिससे वनों में आग लगाने वालों की पहचान आसानी से की जा सकती हैं और ऊँचाई वाले क्षेत्रों से निचले इलाकों की कैमरे की मदत से दूर दूर तक पैनी नज़र रखी जायेगी।
बकलोह रैंज में लगभग 11बीट आते हैं। जिसमें मामूल, बलैरा, होभार, काहरी, ककीरा, वेला, कटोरी, तुनुहट्टी, मेल, संधारा और कडेई। जिसमें केबल 96,31,63 हजार हेक्टयर एरिया आते हैं। जिसके देख रेख के लिए एक रेज अधिकारी, तीन बीओ, 11 गार्ड और 15 फायर वाचर इस कार्य के देख रेख के लिये रखे गए हैं। जो कि जंगल में आगजनिक घटना के बारे मे पूरी तरह से नज़र रखे हुये है।
यदि कोई भी आदमी जंगल में आग लगाता हुआ पाया जाता है, तो उसके ऊपर सख्त से सख्त करवाई की जाएगी। यदि कोई आगजनिक घटना के बारे मे कोई सूचना देता है तो उनका नाम गुप्त रखा जायेगा।
आग लगने की सूचना इस नंबर में करे बीओ चमन कुमार 9816716642 मामूल बीट घटासनी।