बकलोह – भूषण गुरुंग
आज 13 अप्रैल को वैशाखी के पावन अवसर में बकलोह के प्राचीन गुरु द्वारा में गुरुद्वारा सिंह सभा के सदस्यों और लोगो के द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकाली गई।
वैशाखी के इस पावन अवसर में गुरु द्वारा सिंह सभा के प्रधान सर्वजीत सिंह उर्फ (काला) के अगुवाई में आज सुबह सिंह सभा के पाठी गुरुबचन सिंह के द्वारा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक शव्द कीतर्न किया गया। जिसमें समस्त बकलोह क्षेत्र के आसपास के लोग मौजूद थे।
उसके ठीक एक बजे भोग पड़ने के बाद बकलोह सिंह सभा की ओर से सभी गुरुद्वारा में आए हुये लोगो के लिये विशाल लंगर का आयोजन किया गया।
गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सर्वजीत ने बताया कि यहाँ पर सिखों के मात्र चार ही परिबार बसे हुये है। फिर भी साल भर मे जो भी कार्यक्रम होता है उनको स्थानीय लोगो के साथ मिलकर बहुत ही ढंग से मनाया जाता है।
आज भी बकलोह क्षेत्र के आसपास के सैकड़ो लोगो ने गुरुद्वारा में शिष नवा कर लंगर में प्रसाद ग्रहण कर के अपने आप को शोभागया साली माना। लंगर दोपहर 1 बजे से देर शाम तक चलता चलता रहा जिसमे बकलोह क्षेत्र केआस पास के सैकड़ो लोगो ने लगर मे प्रसाद ग्रहण किया।