हिमखबर डेस्क
पुलिस के पीओ सैल ने उद्धोषित अपराधी को धर दबोचा है। आरोपी पिछले साल से ही वांछित चल रहा था। उक्त आरोपी के विरुद्ध कबूतरबाजी, नशा तस्करी सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि उक्त आरोपी ने वर्ष 2018 में लम्मा नाल के एक युवक को विदेश (अमेरिका) भेजने का झांसा देकर 8 लाख रुपए की ठगी की थी लेकिन जब युवक ने पैसे वापस मांगे तो उसने 4 लाख रुपए की राशि का चैक दिया, जो बाऊंस हो गया।
जिस पर उक्त व्यक्ति पर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी व चैक बाऊंस का मामला दर्ज किया गया। न्यायालय द्वारा बार-बार सम्मन भेजे जाने के बावजूद आरोपी जब अदालत में हाजिर न हुआ तो उसे उद्धोषित अपराधी करार दिया गया।
हिमाचल व पंजाब में दर्ज हैं 8 आपराधिक मामले
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध पंजाब के थाना मुकेरियां, थाना हाजीपुर, थाना दसूहा व हिमाचल के थाना सदर चम्बा, थाना पालमपुर, थाना घुमारवीं (बिलासपुर) व थाना इंदौरा में नशा तस्करी, कबूतरबाजी व धोखाधड़ी सहित आपराधिक गतिविधियों के 8 से अधिक मामले दर्ज हैं।
वहीं पुलिस के पीओ सैल के मुख्य आरक्षी सुग्रीव सिंह व आरक्षी मनजीत कुमार की टीम ने उक्त आरोपी को बुधवार को उसके घर से धर दबोचा। आरोपी की पहचान मदन लाल पुत्र सीता राम, निवासी हाजीपुर स्थित गेरा, तहसील मुकेरियां, जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया।