बकलोह – भूषण गुरुंग
आज हिमाचल पेंशनेर संघ ककीरा इकाई की बैठक स्वामी श्री हरिगिरी संयास आश्रम ककीरा के प्रांगण में संपन हुई। जिस में संघ के प्रधान पूर्ण चंद व महासचिव मोहिंदर ठाकुर ने संघ के सभी मेंबरो का आभार प्रकट किया। उस के पश्चात पेंशनेरो से संब्ंधित समस्याओं बारे विचार बिमर्श किया गया।
साथ ही पेंशनेरो के पेंशन संसोधन की बकाया राशि की दुसरी किसत् का आयु वर्ग के आधार पर भुगतान करने ओर पेंशनर एवम् फैमिली पेंशनर दोनों की मृत्यु के बाद उनके आश्रीतो को एकमुसत् बकाया राशि का भुगतान करने की माँग को पूरा करने करने के लिए माननीय मुख्य मंत्री जी का धन्यवाद किया गया।
ये रहे उपस्थित
प्रधान पूर्ण चंद महासचिव मोहिंदर ठाकुर, मोहन गुरुंग, अशोक कुमार, हरि शर्मा, सोम दत्त, तिलक सिंह, अमर सिंह, राम भादुर्, राजिंदर थापा, पम्मी बिष्ट, मीनाक्षी थापा, इंदु गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।