शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर उपमण्डल के तहत शांति निवास ठम्बा में पठानिया परिबार की औऱ से 7 दिन तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसमें कथा वाचक के रूप में पंडित बद्रीप्रसाद शिरकत करेंगे।
जानकारी देते हुए पठानिया बंधुओं ने बताया कि 1 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा सुबह 10 बजे से निकलेगी और प्रतिदिन भागवत कथा 2 बजे से 6 बजे सांय तक चलेगी। वहीं संकीर्तन सवा 8 सांय से सवा 9 बजे रात्रि तक रहेगा।
6 अप्रैल को सवा 6 सायं से 7 बजे तक राजयोग की मेडिटेशन किया जाएगा। और 7 अप्रैल को हवन यज्ञ के बाद बिशाल भण्डारे का आयोजन होगा। पठानिया परिवार ने इस पावन समस्त भागवत प्रेमियों से अपील की है कि इस पुण्य वेला में पहुंचकर भागवत रस का पान करें।