मंडी – अजय सूर्या
होली से एक दिन पूर्व छोटी काशी के बाजार सज गया है जिसमें उत्तराखंड के हरिद्वार से क्विंटलों के हिसाब से होली के रंग छोटी काशी पहुंच चुके हैं। इस बार पांच नहीं सात तरह के रंग बाजार में बिक रहे हैं।
लाल, हरा, गुलाबी, पीला, हनुमानी और बैंगनी रंग 50 रुपये का 200 ग्राम मिल रहा है। यानी हर प्रकार के रंग 250 रुपये किलो तक बिक रहे हैं, जबकि पिछले साल इनकी कीमत 200 रुपये किलो थी।
वहीं सेरी मंच पर होली के जश्न को दोगुना करने के लिए रंगों के साथ कई तरह के मुकुट भी दुकानों में सज चुके हैं। इनकी कीमत 50 से 100 रुपये तक है। इस बार पिचकारियों और खिलोनों के रेट भी बढ़े हैं।
पानी में घुलने वाले रंगों के साथ रंग बिरंगे फाॅग स्प्रे, विभिन्न प्रकार गुलाल भी लोगों को उत्साहित कर रहे हैं। सेरी मंच पर बैठे दुकानदारों ने बताया कि इस बार रंग हरिद्वार से लाए गए हैं।
रविवार होने के चलते इस बार काफी रंग बिकने की संभावना थी लेकिन लोग बहुत कम संख्या में रंगों को खरीद रहे हैं।
वहीं राजमाधव राय के राजपुरोहित पुष्प राज शर्मा ने मंडी में एक दिन पहले होली मनाने को लेकर कहा कि होली मंडी में पूर्णमासी व तिथि के अनुसार मनाए जाते हैं।