शिमला – रजनीश ठाकुर
सरकार में नियुक्तियों का दौर जारी है वहीं आज नरदेव कंवर जो मत्स्य विभाग में बतौर चैयरमैन पड़ पर थे उन्हें भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का चैयरमेन नियुक्त किया गया है। जिसकी अधिसूचना सचिव अभिषेक जैन ने जारी की है।
वही आज नरदेव कंवर ने खलीनी स्थित कार्यालय में अपना कार्यभार संभाला है। जिसमें कामगारों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं को उन तक पहुंचाने का काम रहेगा। आ
पको बता दें कि नरदेव कंवर जब से सरकार बनी है तब से ही देहरा विधानसभा की हर पंचायत में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनको हल करने में लगे हुए थे साथ ही हर पंचायत में सुक्खू सरकार की नीतियों का गुणगान कर रहे थे।
वहीं भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्डके नवनियुक्त चैयरमेन नरदेव कंवर ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है उंन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने आम घर के व्यक्ति को दिया इतना बड़ा सम्मान दिया है।
उंन्होने कहा कि जो विभाग मुझे मिला यह आम व्यक्ति से जुड़ा हुआ ,जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उसे पूर्ण निष्ठा के साथ निभाऊंगा। उंन्होने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक विकास पंहुचाना लक्ष्य रहेगा।कामगारों को बोर्ड से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा