बिलासपुर 11 मार्च – सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राजनैतिक द्वेष और राजनैतिक षड्यंत्र को देखते हुए हमारे देश के वैटरन सैनिक बहुत ख़फ़ा यानी नाराज हो चुके हैं।
देश के वेटरन्स ने अपनी मांगों हर तरह से निवेदन अपील धरना-प्रदर्शन ज्ञापन केन्द्र सरकार को दिये परन्तु कुछ हाथ नहीं लगा। बल्की इतना दरकिनार किया कि केन्द्र सरकार ने बात नहीं सुनी, परन्तु सबसे ज्यादा दु:ख इस बात का है कि नेशनल मीडिया को भी बंद करके रखा।
ये बड़े आफ़सोस बिडंबना और दुर्भाग्य पूर्ण बात है। देश की ढाल व दीवार बनकर खड़े रहने वाले सैनिक आज केन्द्र सरकार व रक्षा मंत्रालय की तरफ ध्यान केंद्रित करके बैठे रहे परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्हें अनसुना कर दरकिनार कर दिया परन्तु इसका परिणाम तो जरूर मिलेगा।
हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष ने देश के वैटरन सैनिकों से बिनम्र अपील करते हुए कहा कि देश के वैटरन सैनिक वीर नारियां व वीरांगनाएं सभी फोर्सेज एक मंच पर एकजुट होकर आगे बढ़ने का अहवान करते हैं।
सैनिक एकता दिवस को पुरे देश के वैटरन सैनिक मनाया। अपने अपने इलाके से जहां इकट्ठे हो सकते हैं। सैनिक एकता दिवस को सफल बनाकर अपना सहयोग दिया गया और देश में 11मार्च 2024 सैनिक एकता दिवस स्थापना की गई और एक मशाल पेश की गई।
सभी वैटरन संगठन और देश के वेटरन्स थल सेना एयरफोर्स, नेवी व पैरामिलिट्री फोर्सेज सभी वैटरन, वीर नारियां, वीरांगनायें पुरे देश के वेटरन्स सैनिक मिलकर एकजुट होकर इस मिशन को सफल बनाते रहे यही एकजुट होने की अपील करते हैं।